लखनऊ, नवाबों का शहर, अपनी तहजीब, खानपान और ऐतिहासिक इमारतों के लिए मशहूर है। लेकिन अगर आप कभी पुराने लखनऊ की गलियों से गुजरे होंगे तो वहां की तंग सड़के और ट्रैफिक से परेशान है तो आप लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ चुकी है खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यूपी मेट्रो का टिकट सस्ता हो चुका है जिसे लोगों को काफी ज्यादा राहत मिला है और सफर करना बेहद ही आसान हुआ और इसके साथ-साथ हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि केंद्र सरकार ने लखनऊ मेट्रो के दूसरे फेज यानी चरण-1बी को मंजूरी भी दे दी है।
पुराने लखनऊ तक पहुंचेगी मेट्रो
इस फैसले के बाद लखनऊ मेट्रो का दायरा और बढ़ेगा और सबसे खास बात यह है कि अब मेट्रो पुराने लखनऊ के दिल तक पहुंचेगी। अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेगंज और चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जहां पहले घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़ता था, अब वहां कुछ ही मिनटों में सफर पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ ही किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बड़ा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, रूमी दरवाजा और घंटाघर जैसे पर्यटन स्थल भी मेट्रो नेटवर्क का हिस्सा बन जाएंगे।
11 किलोमीटर लंबा नया कॉरिडोर
चरण-1बी के तहत 11.165 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। इस रूट पर 12 स्टेशन होंगे, जिनमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड होंगे। यह लाइन चारबाग से वसंत कुंज तक जाएगी और इसमें अमीनाबाद, पांडेगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज और मूसाबाग जैसे इलाके शामिल होंगे। चारबाग स्टेशन इस कॉरिडोर का इंटरचेंज बनेगा, जहां से यात्री नॉर्थ-साउथ और ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के बीच सफर बदल सकेंगे।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
पुराने लखनऊ के लोग अक्सर जाम से परेशान रहते हैं। अब इस मेट्रो लाइन से उनका सफर आसान होगा और समय की बचत भी होगी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और एयरपोर्ट तक पहुंचना तेज और सुरक्षित होगा। इससे कामकाजी लोगों की उत्पादकता बढ़ेगी और आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी।
संस्कृति और खानपान को मिलेगा बढ़ावा
लखनऊ अपने स्वाद और संस्कृति के लिए जाना जाता है। चौक और अमीनाबाद जैसे इलाके मेट्रो से जुड़ने के बाद और भी ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनेंगे। कबाब, टुंडे और चिकनकारी की पहचान अब और आसानी से लोगों तक पहुंचेगी। यह विस्तार लखनऊ की संस्कृति और खानपान को और दूर तक पहुंचाने का काम करेगा।
लखनऊ के विकास की नई दिशा
लखनऊ मेट्रो का दूसरा चरण शहर की प्रगति का नया अध्याय है। इससे न सिर्फ सफर आसान होगा बल्कि शहर की सूरत और जीवनशैली दोनों बदलेंगे। यह परियोजना आने वाले समय में लखनऊ को और आधुनिक और स्मार्ट बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।