अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है। पीएनबी बैंक से खाताधारकों के लिए नई खबर आई है। इस खबर के अनुसार खाताधारकों के लिए अब नए नियम लागू होने वाले है। यह नए नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले है। इन नए नियमों का असर रजिस्ट्रेशन फीस, लाॅकर किराया, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल चार्ज और नॉमिनेशन, पेमेंट इंस्ट्रक्शन पर पड़ेगा। इसी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वाले है। अगर आप इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
लाॅकर किराए में होगी बढ़ोतरी
ग्रामीण क्षेत्र में छोटे लाॅकर की कीमत पहले जैसे ही 1,000 रुपए रहने वाली है। सेमी अर्बन क्षेत्र में पहले छोटे लाॅकर की कीमत 1250 रुपए थी अब 1500 रुपए हो गई है। अर्बन और मेट्रो क्षेत्र में छोटे लाॅकर की कीमत पहले जैसे ही 2,000 रुपए है।
मीडियम लाॅकर की कीमत
ग्रामीण क्षेत्र में पहले मीडियम लाॅकर की कीमत 2,200 रुपए थी और अब 2,500 रुपए हो गई है। सेमी-अर्बन क्षेत्र में पहले मीडियम लाॅकर की कीमत 2,500 रुपए थी और अब 3,000 रुपए हो गई है अर्बन मेट्रो शहर में पहली इसकी कीमत 3500 थी। अब अर्बन मेट्रो शहर में इसकी कीमत 4000 रुपए हो गई है।
सबसे बड़ा लाॅकर
पहले ग्रामीण क्षेत्र में बड़े लाॅकर की कीमत 2500 रुपए थी। अब ग्रामीण क्षेत्र में इसकी कीमत 4,000 रुपए हो गई है। सेमी-अर्बन क्षेत्र में पहले बड़े लाॅकर की कीमत 3,000 रुपए थी। अब 5,000 रुपए हो गई है। अर्बन क्षेत्र में पहले बड़े लाॅकर की कीमत 5,500 रुपए थी अब 6,500 रुपए हो गई है। मेट्रो शहर में पहले बड़े लाॅकर की कीमत 5,500 रुपए थी। अब मेट्रो शहर में बड़े लाॅकर की कीमत 7,000 रुपए हो गई है।