सुबह की शुरुआत जब होती है तो लोग चाय-कॉफी से पहले सबसे ज्यादा जिस चीज़ पर ध्यान देते हैं वो है पेट्रोल और डीजल की कीमतें। क्योंकि यही दाम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिसाब-किताब तय करते हैं। चाहे ऑफिस जाने वाला युवक हो, परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान हो या फिर सब्ज़ी-फल का ठेला लगाने वाला व्यापारी, सभी पर इसका सीधा असर पड़ता है। आज यानी आज तेल कंपनियों ने ताजा दरें जारी कर दी हैं और अब यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितना महंगा या सस्ता हुआ है।
आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानें
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं। इनकी दरें अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल की कीमतों और रुपये-डॉलर के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती हैं। आइए जानते हैं कि आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल का भाव क्या है।
• दिल्ली – पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62
• मुंबई – पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
• कोलकाता – पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
• चेन्नई – पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34
• अहमदाबाद – पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
• बेंगलुरु – पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02
• हैदराबाद – पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
• जयपुर – पेट्रोल ₹104.72, डीजल ₹90.21
• लखनऊ – पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
• पुणे – पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57
• चंडीगढ़ – पेट्रोल ₹94.30, डीजल ₹82.45
• इंदौर – पेट्रोल ₹106.48, डीजल ₹91.88
• पटना – पेट्रोल ₹105.58, डीजल ₹93.80
• सूरत – पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.00
• नासिक – पेट्रोल ₹95.50, डीजल ₹89.50
पिछले दो साल से कीमतें क्यों स्थिर हैं
मई 2022 में केंद्र और कई राज्य सरकारों ने टैक्स में कटौती की थी। उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ रही थीं। टैक्स घटाने से उपभोक्ताओं को राहत मिली और तब से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। हालांकि वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव लगातार बना रहता है, फिर भी भारत में आम लोगों की जेब फिलहाल ज्यादा नहीं कट रही है।
कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल और डीजल का उत्पादन कच्चे तेल से होता है और जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं तो भारतीय बाजार में भी इसका असर दिखता है। भारत अधिकतर तेल का आयात करता है और यह डॉलर में खरीदा जाता है, इसलिए अगर रुपया कमजोर पड़ता है तो ईंधन महंगा हो जाता है। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाती हैं, जिससे हर राज्य में अलग-अलग कीमतें देखने को मिलती हैं। कच्चे तेल को रिफाइन करने की लागत और बाजार में मांग-आपूर्ति का संतुलन भी इनकी दरें तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
अपने शहर की कीमत SMS से कैसे जानें
अगर आप घर बैठे अपने शहर की ताजा पेट्रोल-डीजल कीमतें चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनियों ने SMS सेवा शुरू की है। इंडियन ऑयल ग्राहक “RSP” लिखकर 9224992249 पर भेजें, BPCL ग्राहक 9223112222 पर “RSP” लिखकर भेजें और HPCL ग्राहक “HP Price” लिखकर 9222201122 पर भेज सकते हैं। तुरंत आपके मोबाइल पर आज की ताजा कीमतें मिल जाएंगी।