Dream11 Update Today : Dream11 यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, फिर से आ गया वापस।

आज ऑनलाइन गेम बहुत खेले जाते हैं। क्रिकेट के सीजन में ड्रीम 11 की मांग बहुत रहती है। लेकिन कुछ दिनों से ड्रीम 11 को लेकर बैन और लीगल मुद्दों पर बहुत चर्चा शुरू है। ड्रीम 11 यह फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लैटफॉर्म है। इसपर युजर्स फुटबॉल, क्रिकेट, हाॅकी, कबड्डी जैसे खेल खेलें जाते हैं। यहां आप टीम बनाकर मैच के हिसाब से पैसे जित सकते हैं। इंटरनेशनल मैच और आईपीएल के दौरान ड्रीम 11 का इस्तेमाल लाखों लोगों द्वारा किया जाता है। बहुत लोगों के मन में यह सवाल है की ड्रीम 11 वापस आएगा की नहीं। अगर आपको इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करनी है तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।

Dream11 पर क्यों बैन लगा

कुछ राज्यों ने Dream 11 और ऐसे ही कुछ फैंटेसी गेमिंग ऐप को बंद किया है। सरकार ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि सरकार को ऐसा लगता है की यह जुए और ऑनलाइन बेटिंग के श्रेणी में आता है। सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट में इसपर मामले शुरू है। कुछ राज्यों ने इसे पुरी तरह से बैन कर दिया है। कुछ राज्यों में यह गेम अभीभी शुरू है। सरकार का यह कहना है की युवाओं पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है।

Dream11 अनबैन होगा की नहीं

बहुत लोगों के मन में यह सवाल है की Dream11 अनबैन होगा की नहीं ? अगर कोर्ट यह निर्णय लेता है की ड्रीम 11 यह एक स्कील गेम है, जुआ नहीं है तो यह ऐप बंद नहीं हो सकता। बहुत बार कोर्ट ने इस ऐप को स्कील बेस्ड ऐप बताया है। लेकिन हर राज्य की सरकार अलग अलग फैसला ले सकती है। अगर सरकार इसपर नियम और टैक्सेशन लागू करती है तो आने वाले समय में इसपर बैन लगाया जा सकता है।

Dream11 का फैसला अभी सरकार और कोर्ट के निर्णय पर निर्भर है। अगर इस ऐप को स्किल बेस्ड घोषित करके लीगल‌ कहा जाता है तो यह गेम सभी जगह पर चलेगा। अभी कुछ राज्यों में इसपर बैन लगाया हुआ है। आने वाले समय में यह निर्णय होगा की ड्रीम 11 अनबैन होगा की नहीं।

Leave a Comment