Dream11 अब नहीं होगा बंद यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार का नियम लागू। Dream11 Update

हमारे देश में ऑनलाइन गेम और फैंटेसी स्पोर्ट्स का क्रेज पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ गया है। क्रिकेट खेलना पसंद करने वाले लोगों के लिए Dream 11 सबसे लोकप्रिय प्लैटफॉर्म बन गया है। यहां पर लोग टीम बनाते हैं और गेम खेलकर इनाम जितते है। अब इस ऐप के संबंधित बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने अब इस ऐप पर बैन लगाने का निर्णय लिया है। सरकार ने ऐसा निर्णय क्यों लिया और इसका युजर्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।

Dream 11 पर क्यों लगा बैन

कोर्ट और सरकार दोनों के सामने लंबे समय से यह शिकायत आ रही है की Dream 11 और अन्य फैंटेसी गेम्स युवाओं को अपनी तरफ खींच रहे हैं।

• आर्थिक नुकसान : इस गेम के वजह से लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। लाखों लोग इस गेम में पैसे लगा रहे हैं और हार रहे हैं।

• काम और पढ़ाई पर असर : इस गेम के वजह से लोगों के काम पर और छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।

• जुए की श्रेणी : कई राज्यों का यह मानना है की यह जुए का आधुनिक रूप है।

• लत जैसी स्थिति : बहुत लोगों को इस गेम की लत लग गई है। लोग दिन-रात टीम बनाकर जीतने पर ध्यान दे रहे हैं।

सरकार के नियम

सरकार ने 2025 में ऑनलाइन गेमिंग के संबंधित नए नियम लागू किए हैं। सट्टा और जुए जैसी गतिविधियों वाले ऐप्स पर सख्ती आई है। युवाओं को और बच्चों को इन ऐप्स से दूर रखने के लिए विशेष गाइडलाइन जारी किए हैं। जिन राज्यों में इस गेम को कनुनन जुआ माना जाता है उन राज्यों में इस गेम को पुरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। कुछ राज्यों में इस गेम को टेक्स सिस्टम और सख्त नियमों के तहत चलाने की अनुमति दी जा सकती है।

युजर्स पर पडा सीधा असर

इस गेम पर बैन लगाने के वजह से इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ा है जो यह गेम खेलते थे और पैसे कमाते थे। जिन लोगों ने इस गेम में पैसे लगाकर रखें है वह अब बहुत परेशान हो गए हैं। बहुत परिवार इस गेम के लत के वजह से परेशान थे। उनको अब राहत मिली है। जो प्रोफेशनल फैंटेसी प्लेयर्स थे जो इसे आय का साधन मानते थे उनको इससे बहुत ही बड़ा झटका मिला है।

कंपनियों पर पड़ा असर

Dream11 इस कंपनी पर बहुत ही बड़ा असर पड़ा है। उनको इस गेम से मिलने वाली आय रुक गई है। विज्ञापन और स्पाॅन्सरशिप से जो आमदनी होती थी उसपर भी इसका असर पड़ा है। छोटे गेमिंग ऐप्स पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है।

Leave a Comment