दिल्ली मेट्रो को दिल्ली एनसीआर की लाइफलाइन कहा जाता है। लाखों लोग दिल्ली मेट्रो से हररोज ट्रेवल करते हैं। दिल्ली मेट्रो से लोग लंबी दूरी का सफर आसानी से करते हैं। लेकिन अब इसका सफर महंगा हो गया है। 8 सालों बाद यह बदलाव हुआ है। लेकिन फिर भी पेट्रोल डिजल के खर्चे से यह अच्छा विकल्प है। नए किराए के मुताबिक अब मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपए है। अधिकतम किराया 64 रुपए हो गया है। लेखा इसमें बचत के रास्ते मौजूद हैं। अगर आप इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
करें स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल
अगर आप हररोज मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करना अच्छा होगा। कैश टिकट की तुलना में स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 10 फिसदी डिस्काउंट दिया जाता है। इससे न सिर्फ किराया कम होगा बल्कि आपको टिकट के लाइन में भी नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
नेशनल हाॅलिडे और विकेंड पर करें सफर
नेशनल हाॅलिडे और विकेंड पर किराए में राहत दी जाती है। जो लोग शनिवार और रविवार को सफर करते हैं उन्हें किराए में 20% डिस्काउंट दिया जाता है। मतलब अगर आपका कोई ट्रैवल प्लैन है तो आप विकेंड पर कर सकते हैं। इससे आपकी ट्रिप आरामदायक और किफायती भी होगी।
कितना बड़ा है टिकट
नए टिकट के अनुसार सामान्य दिनों में 0-2 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 10 रुपए से बढ़कर 11 रुपए हो गया है। 2 से 5 किलोमीटर के लिए पहले किराया 20 रुपए था। अब वह 21 रुपए हो गया है। 5 से 12 किलोमीटर की दूरी के लिए पहले किराया पहले किराया 30 रुपए था अब 32 रुपए हो गया है। 12 से 21 किलोमीटर की दूरी के लिए पहले किराया 40 रुपए था अब 43 रुपए हो गया है। 21 से 32 किलोमीटर की दूरी के लिए पहले किराया 50 रुपए था अब 54 रुपए हो गया है। 32 किलोमीटर से अधिक के यात्रा के लिए पहले 60 रुपए लगते थे। अब यह किराया 64 रुपए हो गया है।