जो लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अब टिकट में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। नए टिकट कछ रेट आज यानी 25 अगस्त से लागू भी किए गए हैं। डीएमआरसी ने यह बताया है की टीकट में 1 रुपए से लेकर 4 रुपए तक बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए भी टीकट में बढ़ोतरी हो गई है। अगर आप इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
देखिए कितनी हुई दिल्ली मेट्रो की टीकट में बढ़ोतरी
डीएसआरसी के इस फैसले से बहुत लोगों पर असर पड़ने वाला है। इस फैसले का असर खास करके उन लोगों पर पड़ेगा जो हररोज स्कूल, काॅलेज, ऑफिस और बिजनेस के लिए मेट्रो से ट्रेवल करते हैं। मेट्रो के मुताबिक, यात्रा की दूरी के हिसाब से टिकट में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली मेट्रो में जो टिकट पहले 10 रुपए था उसे अब 11 रुपए कर दिया है। जो टिकट 60 रुपए था उसे बढ़ाकर 64 रुपए किया गया है। जो लोग नेशनल हाॅलिडे और रविवार के दिन ट्रेवल करेंगे उन्हें अब ज्यादा किराया देना पड़ेगा।
कितनी दूरी के लिए अब कितना देना होगा किराया
डीएमआरसी ने छुट्टी के दिनों के लिए अब मेट्रो के टीकट में बढ़ोतरी की है। 10 रुपए से लेकर 50 रुपए तक के किराए में बढ़ोतरी की गई है। यह टीकट बढ़ाकर अब 11 रुपए से 54 रुपए किया गया है। डीएमआरसी के मुताबिक, 0-2 किमी के लिए अब 10 रुपये के बजाय आपको 11 रुपए टीकट देना होगा। 2-5 किमी के लिए 20 के बजाए 21 रुपए टीकट देना होगा। 5-12 किमी के लिए 30 के बजाय 32 रुपए टीकट देना होगा।
12-21 किमी के लिए 40 के बजाय 43 रुपए टीकट देना होगा। 21-32 किमी के लिए 50 के बजाय 54 रुपए टीकट देना होगा। 32 किमी से ज्यादा दूरी के यात्रा के लिए 60 रुपए के बजाय 64 रुपए टीकट देना होगा। जो लोग दिल्ली मेट्रो का कार्ड इस्तेमाल करते हैं उन्हें टीकट की नई कीमतों में 10 प्रतिशत की छूट दी जाने वाली है।
8 साल के बाद दिल्ली मेट्रो ने किराए में की बढ़ोतरी
दिल्ली मेट्रो ने लगभग 8 साल के बाद किराए में बढ़ोतरी की है। इसके पहले डीएमआरसी ने 2017 साल में किराए में बढ़ोतरी की थी।