जियो युजर्स के लिए खुशखबरी है। अगर आप जियो युजर है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है। जियो ने अपने 9वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की शुरुआत धमाकेदार ऑफर से की है। जियो ने अपने युजर्स के लिए 169 रुपए का सेलिब्रेशन प्लान लांच किया है। इस प्लान में जियो बहुत बेनिफिट्स दे रहा है। इसी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है। अगर आप इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
जियो का 169 रुपए वाला प्लान कब मिलेगा
जियो ने यह प्लान उन युजर्स के लिए लाया है जो युजर्स 169 रुपए वाला या उससे अधिक किमत वाले प्लान का इस्तेमाल करते हैं। यह ऑफर 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक उपलब्ध है।
जियो के 169 रुपए वाले प्लान में मिलेंगे यह लाभ
अनलिमिटेड 5G डेटा
इस रिचार्ज में युजर्स को डेली लिमिट डेटा के बिना अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलने वाला है। यह प्लान गेमिंग, ओटीटी स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन क्लास और बड़ी फाइल डाउनलोड करने के लिए बहुत लाभदायक है।
3000 रुपए के वाउचर्स
इस प्लान में युजर्स को 3000 रुपए तक के सेलिब्रेशन वाउचर्स मिलते हैं। इसमें AJIO, EaseMyTrip, Netmeds, Zomato Gold, Hotstar, JioSaavn Pro इन सेवाओं का समावेश है।
Jio Gold से 2% एक्स्ट्रा डिजिटल गोल्ड
जियो फाइनेंस के जरिए गोल्ड पर 2% तक अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड मिलने वाला है। इसमें ग्राहकों को इन्वेस्टमेंट और सेविंग दोनों का लाभ मिलता है।
OTT Subscription
इसमें Jio Hotstar और Jio सावन का एक महिने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें Netmeds First का 6 महिने का सब्सक्रिप्शन शामिल हैं। इसमें Zomato Gold का 3 महिने का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
JioHome का दो महिने का ट्रायल
इस ट्रायल के तहत ग्राहकों को 1000+ चैनल्स, हाई-स्पीड ब्राॅडबैंड और 12+ OTT सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में मिलते हैं।
किसे मिलेगा इस रिचार्ज का लाभ
इस ऑफर का लाभ 169 रुपए या उससे अधिक के प्लान वाले ग्राहकों के लिए लागू है। जिन युजर्स का प्लान 169 रुपए से कम है वह सिर्फ 100 रुपए का पैक जोड़कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर सभी पोस्टपेड ग्राहकों पर भी लागू होने वाला है।